पटना, जनवरी 7 -- नौबतपुर थाना के लोदीपुर गांव में सोमवार की देर रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान सरिता देवी 28 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नौबतपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दी है। इस मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आत्महत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि सरिता देवी की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। सरिता देवी से दो बेटी एवं एक बेटा है। परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात सरिता देवी घर के अंदर फंदे से लटकी हुई पाई गईं। परिजनों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरिता के मौत की सूचना मिलते ...