पटना, जुलाई 13 -- नौबतपुर के छोटी टंगराला गांव के बाधार के समीप शनिवार की शाम एक बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे बैठकर खाना खा रही 6 महिलाओं को कुचल डाला। हादसे में चार महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बाइक सवार को पड़कर जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टंगरैला बधार के नजदीक शनिवार की शाम खेत में रोपाई करने के बाद आधा दर्जन महिलाएं सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठकर खाना खा रही थी। इसी क्रम में एक युवक अजीत कुमार अपनी बाइक से गोरैला गांव से तेज रफ्तार में आया और खाना खा रही महिलाओं को कुचल डाला। हादसे में दमयंती देवी (35), नील...