पटना, जुलाई 18 -- पटना के नौबतपुर गोपालपुर टांड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में अक्षयपात्र फाउंडेशन का केन्द्रीयकृत रसोईघर बनेगा। यहां से 38 हजार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन मिलेगा। राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस रसोईघर से आसपास के विद्यालयों में नामांकित वर्ग एक से 8 तक के लगभग 38,000 बच्चों को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस बाबत शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सभागार में सचिव अजय यादव, सचिव दिनेश कुमार, परामर्शी बैद्यनाथ यादव, मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में अक्षयपात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतर्षभ दास उर्फ भरत कुमार के साथ एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...