पटना, नवम्बर 20 -- नौबतपुर थाना के खजुरी गांव के नहर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विपिन पासवान 23 , पिता शिव पासवान, ग्राम पुआमा, मसौढ़ी के रूप में हुई है। नहर से युवक की क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की गई। विपिन बुधवार देर शाम नौबतपुर के छोटकी टेंगरेला गांव में अपनी बहन के घर श्राद्ध समारोह में शामिल होने आया था। वापस घर लौटने के क्रम में खजुरी के पास नहर किनारे सड़क से गुजरते समय बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। ऐसा माना जा रहा है कि नहर में बिछे बड़े पत्थरों से टकराने के कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विपिन पासवान को देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए। विपिन की तलाश में परिजन उनकी खोजबीन शुरू कर दी। गुरुवार की सुबह लोगों से सूचना मिलने पर परिजन खजुरी नहर...