पटना, फरवरी 15 -- नौबतपुर पुलिस ने गदाईपुर गांव में गुरुवार रात छापेमारी कर गवाह को धमकाने और जान से मारने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कुणाल कुमार राय और कुलशन कुमार हैं। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, कुणाल कुमार पर नौबतपुर थाने में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि नौबतपुर निवासी सुनील कुमार का आरोप है कि एक मामले में दोनों भाइयों ने न्यायालय में गवाही देने से मना किया गया था। पर जब सुनील कुमार ने उनकी बात को मानने से इनकार कर दिया तो दोनों ने पिछले वर्ष 8 नवंबर को नौबतपुर बाजार में पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया था। घटना के बाद सुनील ने नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्...