पटना, सितम्बर 20 -- नौबतपुर के शेखपुरा गांव के पास शुक्रवार की शाम बाइक की भिड़ंत में चार युवक घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर है। घायलों में सोनाचक के मोनू कुमार (25), पंकज कुमार, नसोपुर के अमरजीत कुमार (25) और धनरुआ के पभेड़ी मोर निवासी मोरा कुमार (22) शामिल हैं। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को पटना एम्स रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के संकरे हिस्से पर अचानक दो बाइक आमने-सामने आ जाने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...