संतकबीरनगर, जनवरी 29 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। अलहुदा पब्लिक स्कूल सेमरियावां के कक्षा दो के आठ वर्षीय छात्र मोहम्मद अरकम दानिश ने पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ नाजरा मुकम्मल किया है। कम उम्र में इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई और आशीर्वाद दिजा। सेमरियावां निवासी मोहम्मद अरकम दानिश पुत्र दानिश रहमान ने यह उपलब्धि हाफिज गुफरान अहमद की निगरानी में प्राप्त की है। पाठ्यक्रम के अनुसार जिसे कक्षा पांच तक पूर्ण करने का अवसर था, मोहम्मद अरकम ने उसे अपनी मेहनत और लगन से कक्षा दो में ही कुरान शरीफ के तीस पारे पढ़कर पूर्ण कर लिए। मदरसा तालीमुल कुरान के मौलाना गुफरान अहमद नदवी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। मो. अरकम दानिश की इस कामयाबी पर हाजी मशहूर आलम चौधरी, मौलाना मो. मुनीर नदवी, मौलाना मो. रिजवान नदवी, मुजीबुर्रहमान कासमी, जफीर अली करखी, मो. मोक...