भदोही, फरवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। शहर के घमहापुर मोहल्ले में गुरुवार की शाम को 19 वर्षीय सोनी बिंद नामक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजन युवती के कदम से स्तब्ध हैं। उक्त मोहल्ला निवासी खदेरु बिंद के यहां दो सालों से उनकी बेटी की बेटी सोनी बिंद रह रही थीं। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं थी। ऐसे में इलाज चल रहा था। गुरुवार की शाम को परिवार के सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इस बीच, सोनी ने टीनशेड कमरे में खुद को बंद करके छत पंखें में साड़ी से लटक कर जान दे दिया। देर शाम जानकारी होने पर पुलिस को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...