रिषिकेष, अप्रैल 24 -- लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से गुरुवार को नौनिहालों के लिये कानूनी पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। छात्रों को नये कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई। गुरुवार को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने राजकीय इंटर कालेज स्वर्गाश्रम-जौंक के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को लैगिंग अपराधों से बचाव तथा डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर भी चर्चा की गई। नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भी भेंट की गई। छात्रों को जागरूकता पंपलेट भी वितरित ...