औरैया, जुलाई 26 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। नौनिहालों सफल जीवन बना सके, इसके लिए हरसंभव प्रयास करें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मिशन ज्योतिर्गमय योजना के तहत चयनित विद्यालयों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में चयनित 70 विद्यालयों को सभी आधारभूत सुविधाओं से युक्त किया जाए। छात्र-छात्राओं को बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए, जिससे उनकी प्रतिभा और क्षमता निखर सके। बैठक में डीएम ने सर्वप्रथम कायकल्प योजना के 19 पैरामीटर पूरे करने के निर्देश दिए। इसके बाद कायकल्प प्लस के तहत सीसीटीवी, स्मार्ट क्लास, एमडीएम शेड जैसी आधुनिक सुविधाओं को भी हर हाल में उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्हों...