शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- नवीन शिक्षा सत्र में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा बच्चों की किताबों व फीस में रियायत करने को सख्त स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी भी छोटी छोटी कोशिश- मुहिम से गरीब- जरुरतमंदो बच्चों की मदद कर उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए मदद को आगे आई है। सोसायटी डायरेक्टर नेहा यादव ने मोहल्ला सुभाषगनर की रहने वाली सोनी जोकि घर घर बर्तन, झाड़ू पोछा कर बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। उनके बच्चों की एक साल की पुरानी फीस स्कूल में जमा कर आगे भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बता दें कि सोनी ने सोसायटी डायरेक्टर को बताया था कि उसके बच्चे मानवी व अभिषेक, जोकि सुभाष बाल विद्या मंदिर में पढ़ते हैं। बच्चों की फीस व किताब को रुपये नही है। जिस कारण बच्चों को स्कूल में ए...