उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढने वाले छात्रों को सर्दी के मौसम में अतिरिक्त पोषक आहार प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर योजना तैयार की गयी है। इसमें बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को मूंगफली, गुड़ और तिल की गजक या बाजरे के लड्डू एमडीएम के साथ दिए जाएंगे। अगर यह नहीं मिलता है भुना चना प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम की मात्रा में दिया जाएगा। इसकी निगरानी जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। सोशल आडिट के माध्यम से योजना का मूल्यांकन भी किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के संजीव संखवार, अमित तिवारी, प्रदीप वर्मा ने बताया कि नौनिहालों को हर रोज तय मानक के अनुसार मिड-डे-मील दिया जा रहा है। इसमें दूध और फल भी सम्मिलित हैं। वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए मार्च के अंत तक अतिरिक्त पोषक आहार भी उपल...