कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- दोआबा के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत नौनिहालों को पाठ्यक्रम के साथ पर्यावरण संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए ईको क्लब का गठन किए जाने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर आरंभ कर दी गई है। इससे, छात्र-छात्राओं को न केवल पर्यावरण संरक्षण की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे टीम वर्क, रचनात्मक सोच और विषयगत ज्ञान में भी निपुण होंगे। साथ ही यह पहल बच्चों के व्यक्तित्व व नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे वे जीवन में बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। कौशाम्बी जनपद में कुल 1096 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट सभी विद्यालय शामिल हैं। विद्यालयों में पंजीकृत करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चों के लिए ईको क्लब गठन की कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। ईको क्लब के जरिए विद्यार्थियों को पौधे लगाने, स्वच्छत...