रामगढ़, जून 11 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार का शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को नशे से बचाने में जुटा है। इसके तहत श्री नारायण उच्च विद्यालय बरकाकाना के शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए मंगलवार को प्रभात फेरी निकाला। स्कूल परिसर से शुरू होकर प्रभात फेरी रेल विहार कॉलोनी, तेलियातू, मेन रोड़, रेलवे जोड़ा तालाब, ट्रैफिक कॉलोनी होते हुए पुन: वापस विद्यालय पहुंची। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। प्राचार्य विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं है। जीवन अनमोल है। इसलिए शराब और गुटखा और अन्य नशीले पदार्थो का सेवन बिलकुल न करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने के लिए समाज से अपील की...