हाथरस, अक्टूबर 6 -- वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, बुजुर्गों के सम्मान के महत्व तथा प्रगाढ़ अंतर-पीढ़ीगत संबंधों के मूल्य के प्रति जनता को जागरूक बनाने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। एकल परिवारों के उदय ओर सामाजिक गतिशीलता में बदलाव के साथ, यह आवश्यक है कि हम पीढ़ियों के बीच आपसी सम्मान और समझ की संस्कृति को बढ़ावा दें। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजेई) ने अपनी 'एजिंग विद डिग्निटी' पहल के माध्यम से देशभर में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सम्मान के लिए एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरु किया है। इस पहल को अधिक संगठित और प्रभावपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने के लिए, देशभर के सभी विद्यालयों (निजी, राज्य एवं केंद्र सरकार) में विद्यार्थियों को शपथ लेने के लिए प्रेरित करने हेतु एक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए उच्चतर शिक्षा वि...