मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पीएम पोषण,मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत फ्लैक्सी फंड के तहत सप्ताह में एक दिन गुरुवार को परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को ठंड के मौसम का सबसे पसंदीदा गुड़-तिल-मूंगफली के गजक,रामदाना के लड्डू खाने को मिलेगा। यह योजना दिसंबर से मार्च 2026, यानी चार महीने तक संचालित की जाएगी। पोषण योजना में अतिरिक्त खाद्य सामग्री कुल 13 कार्य दिवसों में प्रदान की जाएगी। मध्यान्ह भोजन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिाकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए अभी से पूरी तैयारियां कर लेने के नेर्देश दे दिए हैं। गुड़-तिल और मूंगफली की गजक,रामदाना का लड्डू वितरित करने के लिए प्रति छात्र पांच रुपये निर्धारित किए गए हैं। सप्लीमेंट्री न्येट्रिशन प्रत...