गंगापार, दिसम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर अत्यंत गंभीर है,वहीं विकास खंड उरुवा के लगभग 20 स्कुलों में बच्चों तथा शिक्षकों के लिए आने-जाने का रास्ता नही है। स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए केवल मेड़ का ही एकमात्र सहारा है। शिक्षा विभाग में कई बार शिकायत के बावजूद भी स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क नही बनाई जा सकी है। उरुवा के प्राथमिक विद्यालय टेसहिया का पूरा, प्राथमिक विद्यालय नरवर चौकठा, प्राथमिक विद्यालय केवटाही, कोठरी, गौरा चौकठा, सोनाई, उरनाह, डुहिया, बेदौली, मदरा प्रथम, अरई, लेहड़ी व केवटहिया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय आछोला, चौकी, ओनौर व चिलबिला आदि कई ऐसे परिषदीय विद्यालय है जहां पर आज तक बच्चों को आने-जाने का रास्ता नही है। बच्चें मेड़ से होकर विद्यालय आते ह...