हाथरस, नवम्बर 23 -- नौनहालों के बेहतर भविष्य को लेकर उठाया कदम -(A) फोटो 41 महक होटल के संचालक व वरिष्ठ किक्रेटर नितिन बागला हाथरस, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में परीक्षा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए महक होटल के संचालक व वरिष्ठ क्रिकेटर नितिन बागला ने आरपीएस पब्लिक स्कूल रूहेरी के 51 बच्चों को गोद लिया है। हिन्दुस्तान पिछले ग्यारह साल से बच्चों की प्रतिभाओं को पंख लगाने के लिए परीक्षा कराता आ रहा है। इसमें हर साल जिले के स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करते हैं, लेकिन तमाम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इन परीक्षाओं से पैसे के अभाव में वंचित रह जाते हैं। ऐसे में महक होटल के संचालक व वरिष्ठ क्रिकेटर नितिन बागला ने जिम्मा उठाया है। नितिन बागला पिछले कई सालों से गरीब,असहाय परिवार के बच्चों को क्रिकेट खेलने का साम...