गंगापार, नवम्बर 14 -- सैदाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हाकिमपट्टी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को समर्पित ''बाल दिवस'' के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों के प्रिय ''चाचा नेहरू'' के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करने और उनके बाल-सुलभ व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित इस मेले में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। उद्घाटन ग्राम प्रधान काजल पटेल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा द्वारा किया गया। उद्घाटन के साथ ही बच्चों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता के अनोखे रंग देखने को मिले। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने स्वयं 25 से अधिक स्टॉल लगाए। कई स्टॉलों पर बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, पेंटिंग्स और ग्रीटिंग कार्ड्स की प्रदर्शनी और बिक्री ...