बस्ती, जून 17 -- बस्ती। नौनिहालों की स्क्रीनिंग में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम फिसड्डी साबित हो रही है। स्क्रीनिंग और हेल्थ चेकअप का ग्राफ गिर गया है। इस पर सीएमओ ने सभी एमओआईसी को चेतावनी नोटिस जारी कर सुधार के लिए निर्देशित किया है। स्कूलों में विजिट करने के लिए आरबीएसके टीम को सरकारी वाहन एलाट किए गए हैं। टीम को विजिट कर बच्चों की स्क्रीनिंग करनी होती है। उनके सेहत की जांच की जाती है। जिन बच्चों में बीमारी या कोई कमी पाई जाती है उसके उपचार के लिए संबंधित सीएचसी पर संदर्भित करते हैं। इसके लिए इस बार जिले को 2.60 बच्चों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें, अभी तक सिर्फ 41 हजार बच्चों की ही स्क्रीनिंग हो सकी है। औसत के मामले में कई ब्लॉक काफी पीछे हैं। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई है। इसी तरह बच्चों के हेल्थ च...