कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लॉक के ग्राम नौतार जंगल में एक व्यक्ति के पीएम आवास का पैसा हड़पने की पुष्टि होने पर बीडीओ ने ग्राम प्रधान से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिकवरी करायी है। इस कार्रवाई से अन्य जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। कुछ दिनों पूर्व नौतार जंगल के राम आशीष, कमलेश यादव, जयकिशुन, रितेश निषाद, महेंद्र सहित आदि ने विधायक विवेकानन्द पाण्डेय को साक्ष्य के साथ प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर पीएम आवास का पैसा हड़पने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने बताया था कि वर्ष 2022-23 में अर्चना देवी पत्नी खदेरु का प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण स्वीकृत हुआ था। दिसम्बर वर्ष 2023 में अर्चना की मौत हो गई। लेकिन अर्चना के मरने के तीन माह बाद सितम्बर वर्ष 2024 ...