लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। पारा लगातार बढ़ रहा है। नौतपा चल रहा है। ऐसे में भी शहर में एलानिया बिजली कटौती हो रही है। बुधवार को शहर के कई मोहल्लों में लगातार पांच घंटे बिजली कटौती रही। विभाग का दावा है कि आरडीएसएस योजना से होने वाले कार्यों के चलते बिजली विभाग ने कटौती रोस्टर जारी किया है। तीन जून तक सुबह के वक्त शहर वालों को बिजली कटौती की मार सहनी पड़ेगी। इसके बाद रोस्टिंग, लोकल फाल्ट आदि का दर्द अलग से रहेगा। गर्मी का पारा चढ़ने के साथ बिजली विभाग भी लोगों को कटौती रख बेहाल कर रहा है। विभाग बंच लाइन डालने का काम कर रहा है। इसके लिए फिर कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है। बिजली विभाग के मुताबिक, तीन जून तक अलग अलग मोहल्लों में काम चलने के चलते कटौती रहेगी। इसमें सुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक बिजली नहीं मिल सकेगी। विभाग ने लोगों को कटौत...