नई दिल्ली, मई 31 -- केरल में मॉनसून के दस्तक देने और इसके तेजी से बढ़ने की वजह से लगभग पूरे देश में ही तापमान में कमी देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं और हल्की बारिश की वजह से हीटवेव से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले दिन दिनों तक उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय, अरुणायल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाण और पंजाब में तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भ...