सीवान, मई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नौतपा शुरू होते ही रविवार से आसमान में बादल रहने के बाद भी लोगों के शरीर से पसीना गिरना शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति दो जून तक बरकरार रहने वाली है। बीच में आसमान में बादल रहने के साथ हल्की बारिश होती है, तब भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। गौर करने वाली बात है कि नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं। इससे तापमान तेजी से बढ़ता है और गर्मी चरम पर पहुंच जाती है। सूर्यदेव 25 मई 2025 को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किए इसके साथ ही नौतपा शुरू हो गया। यहां सूर्य देव 8 जून 2025 तक स्थित रहेंगे। हालांकि, 2 जून कौ नौतपा समाप्त हो जाएगा। ये 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। शास्त्रों के मुताबिक, नौतपा तब लगता है, जब ज्येष्ठ महीने में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। ...