बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। गर्मी की मार झेल रहे आमजन पर नौतपा ने आग का कहर बनकर दस्तक दी है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही रविवार से शुरू हुआ नौतपा जीवन के हर कोने में तपिश का नाम बन गया है। जैसे ही सोमवार की सुबह हुई, सूरज ने बिना किसी रहम के अपनी तीखी किरणें धरती पर उड़ेलनी शुरू कर दीं। समय के साथ इसकी तल्खी भी बढ़ती गई। सुबह ने रही तीखी धूप: सुबह आठ बजे ही सूरज के किरणों की धार इतनी तीव्र हो गई कि लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे। दोपहर तक हालात ऐसे हो गए कि सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सड़कें तवे की तरह तपने लगीं, और ऐसा महसूस हुआ मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों। शहर के बाजारों में रौनक की जगह वीरानी देखी गई। जहां आम दिनों में चहल-पहल रहती थी, वहां अब गर्म हवा से लोग हलकान दिखे। कम तापमान के बाद महसूस हुई भीषण ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.