अमरोहा, मई 24 -- रविवार को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिससे नौतपा की शुरुआत होगी। नौ दिन बहुत ज्यादा गर्मी और लू चलने की संभावना है। इन नौ दिनों में गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें और तरल पदार्थों का सेवन करें। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि हर साल ज्येष्ठ माह में नौ दिन ऐसे होते हैं, जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है। ज्येष्ठ मौसम सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही ग्रीष्म ऋतु के अत्यंत गर्म दिनों का प्रारंभ हो जाता है, जिनको नौतपा नाम से भी जाना जाता है। इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। शास्त्रों के अनुसार, यह नौ दिन दान पूर्ण के रूप में विशेष महत्व रखते हैं। नौतपा के दौरान किए गए दान पूर्ण से पूर्वजों की आत्मा तृप्त...