बरेली, मई 25 -- रविवार 25 मई से शुरु होकर आठ जून तक इस बार नौतपा रहेंगे। शुरु के नौ दिन सबसे अधिक गर्मी रहेगी। ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर नौतपा की शुरुआत होती है और जब वह मृगशिरा नक्षत्र में आते हैं तो यह समाप्त होता है। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि रोहणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं। शुक्र को सूर्य का शत्रु माना जाता है। सूर्य और शुक्र के एक साथ आने से गर्मी ज्यादा होती है। नौतपा की अवधि में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, इसलिए इस अवधि में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। नौ दिन की इस अवधि में धरती सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित कर बारिश के अनुकूल वातावरण तैयार करती है। यहि रोहिणी नक्षत्र में बारिश हो जाती है तो आने वाले दिनों में वर्षा बहुत कम होती है। ऐ...