मैनपुरी, मई 29 -- नौतपा की भीषण गर्मी ने गुरुवार को व्याकुल कर दिया। सुबह से सूर्यदेव की तपन से बदन झुलसने लगा। दोपहर में तो आसमान से अंगारे बरसे। बंद हवाएं और सूर्यदेव की तपन से गर्मी का सितम पूरे सबाब पर था। धूप के साथ उमस दिनभर रही। जिसके चलते लोग पसीने में भीगे रहे। तापमान भी चढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और गर्मी सताएगी। बुधवार से ही नौतपा की गर्मी शुरू हो गई है। बुधवार को गर्मी का असर इस तरह था कि देर रात के बाद भी राहत नहीं मिली। गुरुवार को भी सुबह से ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई। सुबह 8 बजे के बाद धूप में निकलना मुश्किल था। भीषण गर्मी के चलते दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित थी। कार्य न करने वाले जो लोग धूप में थे वह भी हांफ रहे थे। काम करने वाले लोग तो खलिहानों में अधिक देर तक टिक ...