देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ में अवैध पटाखा का कारोबार नया नहीं है। यहां हर वर्ष भारी मात्रा में पटाखा तैयार होता है और यहां तैयार होने वाले पटाखा की खेप देवरिया ही नहीं, गोरखपुर मंडल के अलावा पड़ोसी प्रांत बिहार तक पहुंचती है। इस अवैध कार्य में गांव के कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। अब पुलिस सरगना बहुद्दीन समेत अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के लिए रामपुर कारखाना पुलिस के साथ ही एसओजी भी लगाई गई है। दशहरा व दीपावली का त्योहार नजदीक आने लगा है। इन त्योहारों पर लोग पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार करते हैं। हर वर्ष जिले में करोड़ों रुपये का पटाखा का कारोबार होता है। ऐसे तो जिले में जिले में पटाखा बनाने व बेचने वाले को लाइसेंस मिला है। इसके अलावा भी रामपुर ...