बगहा, अगस्त 3 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्तरी तेल्हुआ पंचायत डेरा टोला के समीप रविवार की दोपहर में रूक-रूक कर हो रही भारी बारिश की वजह से सड़क मार्ग में गंभीर रेनकट हो जाने से राहगीरों के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की आवाजाही होती रहती है। अगर पथ निर्माण विभाग के द्वारा अविलंब इस रेनकट की मरम्मति नहीं की गयी तो इस सड़क का संपर्क प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ जिला मुख्यालय से कट जायेगा। साथ-साथ बड़ी तथा छोटी वाहनों की आवाजाही बाधित हो सकती है। तेज बारिश से सड़क में रेनकोट होने के कारण सड़क टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण आधा दर्जन गांवों का संपर्क भंग हो गया है। उक्त सड़क उत्तरी तेल्हुआ से झखरा पंचायत,गहिरी आदि पंचायतों के दर्जन भर गांवों को जोड़ता है। अब ग्रामीणों को दुर का र...