सीवान, अक्टूबर 12 -- नौतन, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस कड़ी में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने 108 लोगों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए हैं। यह कार्रवाई बीएनएस की धारा 126 के तहत की गई है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। साथ ही, क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चिन्हित 35 लोगों से बॉण्ड भरवाया गया है। इन बॉण्डों के माध्यम से इन व्यक्तियों को शांति बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अशांति या अवैध गतिविधि में शामिल न होने की शपथ दिलाई गई। यह कदम क्षेत्र में मतदान के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, आठ लोगों के खिलाफ सीसी एक्ट के तहत...