सीवान, जुलाई 17 -- नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान मीठा पुल के समीप शराब से भरी बोलेरो वाहन को जब्त किया है। बोलेरो वाहन में लदे लाखों रुपए मूल्य के शराब के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है। यूपी से वाहन पर शराब लाद कर बिहार में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की यूपी से एक बोलेरो वाहन पर भारी मात्रा में शराब लेकर मीठा पुल के रास्ते नौतन की तरह जा रही है। जिस दौरान गश्ती टीम के लिए निकली पुलिस टीम सतर्क हो गई। पुल के समीप पहुंच वाहन जांच करने लगी। उसी दौरान एक चार पहिया वाहन दिखाई दिया। इससे पहले कि पुलिस वाहन को रोकती। वाहन चालक पुलिस को देख वाहन खड़ी कर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ लिया। इसके बाद वाहन की जांच की गई तो उसमें भारी मा...