सीवान, नवम्बर 11 -- नौतन, एक संवाददाता। यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बाइक और कार के जरिए शराब नौतन की ओर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर यूपी-बिहार सीमा पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान प्रतापपुर-शाहपुर मुख्य मार्ग पर यूपी की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार और चार बाइकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की और सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। वहीं, चारों बाइकों पर बोरी ...