सीवान, जनवरी 30 -- नौतन,एक संवाददाता। थाना पुलिस ने नौतन-मैरवा मुख्य मार्ग के तिलमापुर गांव के पास सड़क के किनारे लावारिस हालत में शराब लदी बाइक को बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की तिलमापुर गांव के समीप सड़क किनारे गढे में शराब से लदी एक बाइक लावारिस हालत में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक सहित शराब को जप्त कर लिया। जिसके बाद बाइक पर लदे बोरी की तलाशी लेने पर बारह कार्टून में रखा 99 लीटर शराब जप्त कर बाइक के रजिस्ट्रेशन व इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर छानबीन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...