सीवान, अगस्त 11 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार के पुराने पीएचसी के समीप 8 अगस्त की रात हथियार से लैस स्कार्पियो सवार अपराधियों ने स्थानीय बाजार के जनक कुमार कुशवाहा के ऊपर किए गए जानलेवा हमले में तीन नामजद अभियुक्त के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि रक्षाबंधन की खरीदारी कर बाइक से घर जा रहे जनक कुमार कुशवाहा पर हाकी स्टीक व बंदूक के कुंदा से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल जनक कुमार कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर स्थिति को नाजुक देख सीवान रेफर कर दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, एक स्कोर्पियो आगे जाने के लिए हार्न बजाया। मैने तुरंत आगे जाने के लिए उस...