सीवान, मई 25 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कार्यशैली व पुलिस के मनमानी रवैए से नाराज माले समर्थकों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा व प्रखंड कमेटी सदस्य व इनौस के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह कुशवाहा व प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, जिरादेई प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों महिला-पुरुष हाथ में लाल झंडा लिए तथा पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। नाराज माले समर्थक थाने पुलिस के कार्यशैली से नाखुश व पुलिस की मनमानी रवैए सहित चार सूत्री मांग को लेकर थाने पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बाजार में पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाल थाने के समीप पहुंच सभा किया। अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जनता की सवालो पर हमलोग निरंतर लड़ते रहे हैं। आगे भी लड़ते रहेंगे। प्रखंड सचिव शिवजी साहनी ने कह...