सीवान, जून 25 -- नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाहपुर मिश्रौली गांव की एक युवती को बेहोशी की दवा खिलाकर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में युवती ने देह व्यापार के नीयत से अपहरण करने एवं असफल होने पर दो महीने बाद उसे दिल्ली में छोड़ने की बात कही है। पीड़िता ने बताया कि 14 अप्रैल को अपने घर शाहपुर मिश्रौली से कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए शाम 4 बजे के आसपास यूपी के रामपुर बाजार जा रही थी। इसी बीच शाहपुर हाई स्कूल के पास उसके गांव के एक युवक ने उसे जबरन पकड़कर रामपुर स्थित अपने घर पर ले गया। जहां वह अपने दो अन्य भाइयों अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ मिलकर युवती को पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गई। जब उस...