बगहा, अगस्त 4 -- नौतन, एसं। पश्चिमी नौतन पंचायत के वार्ड नंबर 09 में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय संतपुर कुंड की चारदीवारी सोमवार की सुबह में गिरने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगी हैं। शिक्षा विभाग से विगत वर्ष हुए विद्यालय की चारदीवारी निर्माण बारिश में धराशाई होने से विद्यालय की सुरक्षा चरमरा गई है। लाखों रुपये की लागत से हुए निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का परिणाम सामने आया है। जहां दो दिनों से हो रही बारिश में विद्यालय की चहारदिवारी गिरने से छात्रों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा विभाग के जेई मनोज पांडेय ने बताया कि चहारदीवारी गिरने की सुचना मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। बीईओ रियाज अहमद ने बताया कि चारदिवारी गिरने की जांच कर मरम्मत कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...