सीवान, नवम्बर 18 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। जबकि शराब तस्कर पुलिस को देख बाइक व शराब फेंक कर जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिवा गश्ती के लिए टीम निकली हुई थी। उसी दौरान यूपी की ओर से एक बाइक की सीट पर दो बड़े बोरी लादे हुए बड़े ही तेजी से आ रही बाइक को रुकने का इशारा पुलिस ने किया। अचानक पुलिस को सामने देख शराब तस्कर अपनी बाइक को घुमाकर भागने लगे। बाइक घुमाने के क्रम में तस्कर व बाइक गिर पड़ा । जिसके बाद शराब तस्कर भागने लगा। जिसका पीछा पुलिस ने किया। परंतु शराब तस्कर झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक पर बंधी बोरी की तलाशी ली तो उसमें से नौ कार्टून से चार सौ पांच पीस शराब का टेट्रा पैक जब्त किया गया। पुलिस ने ...