बगहा, सितम्बर 27 -- नौतन, एक संवाददाता। बेतिया-गोपालगंज मुख्य पथ पर बरियारपुर गांव के समीप शनिवार को बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में दर्जन भर बस यात्री घायल हो गए। बस-छपरा से बेतिया आ रही थी। वहीं ट्रक मंगलपुर की ओर से गोपालगंज के तरफ जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। टक्कर से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस का चालक व खलासी भी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौतन पीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें बेतिया भगड़वा रतन माला के आठ वर्षीय अनम्य कुमार, बेतिया के सफीना शहनाज, छौरहिया के पीर महमद, कठैया विशुनपुरा के साहेब महतो, बगहा की नीतू कुमारी आदि गंभीर रूप से घायल हैं। अन्य आधा दर्जन बस यात्रियों को चोटें आई हैं। उनका इला...