सीवान, दिसम्बर 4 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के इस महान योद्धा और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान विभूति की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रखंड के राजकीयकृत विद्यालयों में बच्चों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी व जुलूस निकाला। वहीं कुछ विद्यालयों में गीत-संगीत, भाषण और प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल सिसवां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों का कहना था कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। ऐसे आयोजन से बच्चों में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भ...