सीवान, अप्रैल 24 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल का राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार नरकटिया गांव के चंवर में ग्यारह बजे के आसपास अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों द्वारा ग्रामीणों एवं अग्निशमन दस्ता को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि ग्रामीणों एवं अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाया जाता। तब तक झोपड़ी, खोप, भूसा एवं जलावन की लकड़िया सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे के आसपास थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के पश्चिम में अचानक आग लग गई। इसमें भूसा,लगभग बीस क्विंटल लकड़ी, एक झोपड़ी, एक खोंप, झोपड़ी व खोंप बनाने के लिए रखे खर-पतहर, फूस व सरकंडे सहित लाखों की संपत्...