बगहा, जुलाई 21 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी खुदरा खाद दुकानों पर सुबह से ही सरकारी दर पर यूरिया की बक्रिी शुरू हो गई है। बताते चलें कि रविवार को यूरिया की कल्लित और कालाबाजारी की खबर हन्दिुस्तान में प्रमुखता से छपी थी। जिसका असर सोमवार को देखने को मिला है। बता दें कि स्टॉक में यूरिया रहने के बावजूद भी विगत दो दिनों से किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा था। यूरिया के लिए किसान दर-दर भटक रहे थे। जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रेस वज्ञिप्ति जारी की। खुदरा उर्वरक दुकानों पर समय सारणी एवं मुल्य सुचना पट्ट लगाकर पारदर्शिता के साथ यूरिया वितरण का नर्दिेश दिया। नर्दिेश जारी होते ही खुदरा खाद दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल कायम हो और आनन-फानन में सुबह ही यूरिया की बक्रिी शुरू हो गई। हालांकि की दुकानों पर समय सार...