सीवान, दिसम्बर 27 -- जीरादेई / नौतन। प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों जीविका दीदियों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका मुख्य आरोप है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत घोषित 10 हजार रुपये की सहायता राशि अब तक उनके खातों में नहीं पहुंची है। प्रदर्शनकारी दीदियों ने प्रखंड स्तरीय कार्यालय के सामने नारे लगाते हुए प्रशासन की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया और तत्काल भुगतान की मांग की।ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता देने की योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। राज्यभर में लाखों जीविका दीदियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जा चुकी है, लेकिन कई क्षेत्रों में वितरण में देरी या तकनीकी समस्याओं के कारण...