सीवान, जुलाई 30 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रतापपुर-शाहपुर मार्ग पर शाहपुर हाई स्कूल के समीप बाइक सवार दरौली के युवक ऊपर हथियार भिडाकर तेरह हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक दरौली थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी हीरालाल राजभर का पुत्र अमित कुमार है। घायल युवक ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे के लगभग स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार शिवचरण राजभर के यहां अपनी मां का दवा कराने के लिए पैसे देने जा रहा था। इसी बीच शाहपुर हाई स्कूल के समीप दो युवकों ने उसे घेर लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर उसकी जेब से तेरह हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया गया। इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए पिस्टल की बट से उसके चेहरे पर हमला कर दिया। घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर बाइक लेकर वह...