बगहा, अप्रैल 19 -- नौतन, एक संवाददाता। जगदीशपुर-गोपालगंज पथ में बैरा परसौनी के पास खड़े ट्रक में जगदीशपुर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। शुक्रवार की देर रात्रि करीब दो बजे की घटना है। टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण जग गये और वहां पहुंचे तो देखा की खड़ी ट्रक के ड्राइवर फंसा हुआ है। जिसे बाहर निकला गया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का पैर टूट गया है। ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों ने नौतन पीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची नौतन थाना के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...