सीवान, सितम्बर 6 -- नौतन। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें देशभक्ति और भाईचारे की झलक देखने को मिली। मुरारपट्टी, बनियाटोला किलपुर, मुरारपट्टी, बरईपट्टी, सिसवां, जगदीशपुर, नरकटिया, नौतन, तिवारी टोला, भुलौनी, बलवां, आदि गांवों से निकले जुलूस की गाड़ियों पर व जुलूस में शामिल युवाओं के हाथों में इस्लाम धर्म के परचम के साथ-साथ देश का तिरंगा झंडा भी लहराते हुए देखा गया। जुलूस में शामिल युवाओं को शर्बत पानी का इंतजाम मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी द्वारा भी किया गया था। जुलूस में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीओ शशि कुमारी तथा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पूरे दल-बल के साथ तत्पर दिखाई दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...