सीवान, सितम्बर 11 -- नौतन, संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय बाजार में बुधवार को जीवन जीविका विकास स्वयंसेवी सहकारी समिति लिमिटेड कुरमौटा, नौतन का चौथा वार्षिक आमसभा बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने शिरकत की। शुभारंभ बीपीएम तारीख रिजवी, क्षेत्रीय समन्वयक रघुवीर कुमार, समुदायिक समन्वयक शमीम अहमद, रामप्रवेश राम व नूरसबा खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभा को संबोधित करते हुए बीपीएम ने जीविका दीदियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी जीविका दीदियों के खाते में स्वरोजगार के लिए पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। इसके बाद उनके रोजगार के अनुसार द...