बगहा, अक्टूबर 5 -- नौतन, एक संवाददाता। पोखरा चौक अवस्थित बिजली पार्ट की दुकान में सर्प के काटने से दुकानदार शाहिल वर्णवाल (19) की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जहां दुकानदार को दुकान में सांप ने काट लिया। परिजन इलाज के लिए बेतिया ले गए। जहां स्थिति नाज़ुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए गोरखपुर ले गये थे। जहां शनिवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...