सीवान, जुलाई 7 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार रविवार को शांति और सौहार्द से संपन्न हो गया। ताजिया जूलुस में चारों तरफ देशभक्ति का रंग नजर आया। आपसी भाइचारे के इस त्यौहार में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एकता की मिसाल पेश करते हुए ताजिया को कंधे से कंधा मिलाकर जुलूस एवं पारम्परिक खेल में भी बराबर का योगदान दिया करते है। जुलूस के दौरान सीओ शशि कुमारी, बीडीओ अंजली कुमारी,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पूरे दल-बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...